Friday, March 26, 2010

स्त्री

1. आपके पास ऐसी स्त्री हो जो घर का काम करे, खाना बनाए और कपड़े धोए।
2. आपके पास ऐसी स्त्री हो जो आपको हंसाये और खुश रखे।
3. आपके पास ऐसी स्त्री हो जिस पर आप विश्वास कर सकें और जो आपसे झूठ न बोले।
4. आपके पास ऐसी स्त्री हो जो आपको प्यार करे और आपके साथ रहकर आनंद का अनुभव करे।
5. आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण बात - उपरोक्त चारों स्त्रियां एक दूसरे से कतई परिचित न हों ।

संता और बंता

संता और बंता एक चार इंजन वाले हवाई जहाज में यात्रा कर रहे थे। अचानक जहाज के नीचे की तरफ से जोर की आवाज आई । पायलट ने घोषणा की - ''हवाई जहाज के एक इंजिन ने काम करना बंद कर दिया है इसलिये हमें अपनी गति कम करनी पड़ रही है। अब हम लोग लगभग 1 घंटा देर से पहुंचेंगे।''
कुछ देर बाद फिर जोर की आवाज आई और उसके बाद पायलट ने घोषणा की - ''जहाज के दूसरे इंजन ने भी काम करना बंद कर दिया है। अब हम लोग लगभग 3 घंटे देरी से पहुंचेंगे।''
कुछ देर बाद फिर एक आवाज हुई और पायलट ने बताया कि अब जहाज लगभग 6 घंटे देरी से पहुंचेगा।
संता ने अपने बगल में बैठे बंता के कान में फुसफुसाया - ''यार ! ये तो हद हो गई! अगर चौथा इंजन भी काम करना बंद कर दे तो क्या हम पूरा दिन आकाश में ही टंगे रहेंगे ?'

मच्छर

एक मच्छर ने आदमी को दिन में काटा.

आदमी (मच्छर से) - "तो अब तुमने दिन में भी काटना शुरू कर दिया ?"

मच्छर - "घर के हालात बहुत ख़राब चल रहे हैं. इसलिए Overtime कर रहा हूँ !!!"

Wednesday, February 24, 2010

Mallika at Railway Station

Mallika arrived at a Railway Station for a shooting.

Bhikhari: Behanji 1 rupiya dedo.

Malika gave him 1000 Rs.



Secretary: Why u gave him 1000 Rs..?

Malika: Pehli bar kisine behan kaha!

Saturday, January 23, 2010

COINCIDENCE

TEACHER : "Can anybody give an example of "COINCIDENCE?"
PAPPU : "Sir, my Mother and Father got married on the same day, same time."

TEACHER AND PAPPU

TEACHER : PAPPU, your composition on "My Dog" is exactly the same as your brother's. Did you copy his ?
PAPPU: No, teacher, it's the same dog !

FATHER AND BOY

Small boy: "Dad , can you write in the dark?"
Father: "I think so. What is it you want me to write?"
Small Boy: "Your name on the report card."