संता और बंता एक चार इंजन वाले हवाई जहाज में यात्रा कर रहे थे। अचानक जहाज के नीचे की तरफ से जोर की आवाज आई । पायलट ने घोषणा की - ''हवाई जहाज के एक इंजिन ने काम करना बंद कर दिया है इसलिये हमें अपनी गति कम करनी पड़ रही है। अब हम लोग लगभग 1 घंटा देर से पहुंचेंगे।''
कुछ देर बाद फिर जोर की आवाज आई और उसके बाद पायलट ने घोषणा की - ''जहाज के दूसरे इंजन ने भी काम करना बंद कर दिया है। अब हम लोग लगभग 3 घंटे देरी से पहुंचेंगे।''
कुछ देर बाद फिर एक आवाज हुई और पायलट ने बताया कि अब जहाज लगभग 6 घंटे देरी से पहुंचेगा।
संता ने अपने बगल में बैठे बंता के कान में फुसफुसाया - ''यार ! ये तो हद हो गई! अगर चौथा इंजन भी काम करना बंद कर दे तो क्या हम पूरा दिन आकाश में ही टंगे रहेंगे ?'
No comments:
Post a Comment