Friday, March 26, 2010

स्त्री

1. आपके पास ऐसी स्त्री हो जो घर का काम करे, खाना बनाए और कपड़े धोए।
2. आपके पास ऐसी स्त्री हो जो आपको हंसाये और खुश रखे।
3. आपके पास ऐसी स्त्री हो जिस पर आप विश्वास कर सकें और जो आपसे झूठ न बोले।
4. आपके पास ऐसी स्त्री हो जो आपको प्यार करे और आपके साथ रहकर आनंद का अनुभव करे।
5. आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण बात - उपरोक्त चारों स्त्रियां एक दूसरे से कतई परिचित न हों ।

संता और बंता

संता और बंता एक चार इंजन वाले हवाई जहाज में यात्रा कर रहे थे। अचानक जहाज के नीचे की तरफ से जोर की आवाज आई । पायलट ने घोषणा की - ''हवाई जहाज के एक इंजिन ने काम करना बंद कर दिया है इसलिये हमें अपनी गति कम करनी पड़ रही है। अब हम लोग लगभग 1 घंटा देर से पहुंचेंगे।''
कुछ देर बाद फिर जोर की आवाज आई और उसके बाद पायलट ने घोषणा की - ''जहाज के दूसरे इंजन ने भी काम करना बंद कर दिया है। अब हम लोग लगभग 3 घंटे देरी से पहुंचेंगे।''
कुछ देर बाद फिर एक आवाज हुई और पायलट ने बताया कि अब जहाज लगभग 6 घंटे देरी से पहुंचेगा।
संता ने अपने बगल में बैठे बंता के कान में फुसफुसाया - ''यार ! ये तो हद हो गई! अगर चौथा इंजन भी काम करना बंद कर दे तो क्या हम पूरा दिन आकाश में ही टंगे रहेंगे ?'

मच्छर

एक मच्छर ने आदमी को दिन में काटा.

आदमी (मच्छर से) - "तो अब तुमने दिन में भी काटना शुरू कर दिया ?"

मच्छर - "घर के हालात बहुत ख़राब चल रहे हैं. इसलिए Overtime कर रहा हूँ !!!"