Wednesday, November 23, 2011

मुर्गी

एक मुर्गी को एक कौवे से प्यार हो गया!


जब मुर्गे को पता चला तो वो मुर्गी के पास गया और बोला: मुझमें क्या कमी है?

स्मार्ट हूँ,

कौवे से ज्यादा खूबसूरत हूँ,

तुम्हारी बिरादरी का हूँ?


मुर्गी: मैं तुम्हारे जज्बातों की कद्र करती हूँ लेकिनं वो `एयर फ़ोर्स` में है!

मास्टर और पप्पू

मास्टर ने की पप्पू की धुनाई

पप्पू का गरम हुआ खून

कब्रिस्तान जाकर मास्टर की फोटो टांगी

और लिखा ' कमिंग सून '

संता

बेटा संता : पापा मैं इतना बड़ा कब होऊंगा कि मम्मी से पूछे बिना बाहर जा सकूं?

पापा बंता : (ठंडी सांस लेते हुए) बेटा, इतना बड़ा तो अभी मैं भी नहीं हुआ हूं।

संता

टीचर : एक ऐसा वाक्य बनाओ जिसमें उर्दू, हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी के शब्दों का सही-सही इस्तेमाल हुआ हो।

संता : (तपाक से) इश्क दी गली विच नो एंट्री।

Monday, November 21, 2011

अक्‍ल

बेटा: पापा शादी करके लोग जब परेशान होते हैं तो शादी करते ही क्‍यों हैं,

पिता: बेटा अक्‍ल बादाम खाने से नहीं बल्कि ठोकर खाने से आती है।

B. Tech

मौसी लड़का Engineer है ...
मौसी: हाय राम .. कुछ और नहीं मिला करने को ?
जय :कहाँ ...मौसी B.Tech करने के बाद कोई अच्छी कंपनी लेती कहाँ है ..
मौसी :है है तो क्या B.Tech. भी किया है
जय :हाँ मौसी .. सोचा था B. Tech. करके अच्छी जगह नोकरी मिल जायेगी ..
मौसी :ये B.Tech क्या होता है बेटा ..?
जय : मौसी ये 'बेरोजगार इंजिनियर' बनने के लिए चार साल का कोर्से होता हे जहाँ पढाई के अलावा हर वो काम होता हें जिसके लिए टीचर और घरवाले मना करते हें ..
मौसी: डिग्री तो मिलती होगी न बेटा ?
जय : कहाँ मौसी डिग्री तो बहुत दूर ... रिजल्ट का ही पता नही होता हें
मौसी :पेपर्स तो छपते होंगे ना उसके ?
जय : हाँ मोसी पर University वी तो Engineers की हें ना .
मौसी : हाय राम.. बस यही एक कमी बाकि थी..तो क्या university भी राम भरोसे हें ?
जय : ना मोसी वो तो हर बार फीस टाइम पे लेती हें ... बस बस डिग्री का पता नहीं
मौसी: अछा बेटा लड़का पढाई में केसा हें
जय :बस मोसी पुछो मत हर बार लिस्ट में टॉप मरता हें निचे से..
मौसी :तो क्या अब तक 1 भी बार पास नही हुआ
जय :वो तो है .पर कभी कभी पास भी हो जाता है
मौसी : इसके बाद क्या करेगा ?
जय : अब मौसी एक बार बसंती से शादी हो जाये तो कमाने वी लगेगा ..
मौसी:एक बात की दाद दूंगी बेटा भले लाख बुराई हो तुमारे दोस्त में पर तुम्हारे मुह से तारीफ ही निकलती हें ..
जय :अब क्या करू मोसी मेरा तो दिल ही कुछ ऐसा हें ..में भी तो Engineer ही हु ना..
जय : तो मैं रिश्ता पक्का समझू मौसी
मौसी:बेटा , कान खोल के सुन ले , सगी मौसी हूँ बसंती की,सौतेली माँ नही , चाहे
बसंती चपरासी चंदू से शादी कर ले पर B.Tech वाले के साथ नहीं करेगी

Wednesday, November 16, 2011

Santa

santa : yaar tu utna udas kyu hai, kal to teri shadi hai.

Banta : yaar ladki walo ne kaha hai ki barat kam lana.


Santa : to tujhe kya?


Banta : abe yaar pata nahi papa mujhe le jayege ki nahi .